Advertisement

BJP आज नहीं करेगी घोषणापत्र जारी, लता मंगेशकर के निधन पर जाहिर किया दुख

Share
Advertisement

बीजेपी (BJP) ने आज घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम टाल दिया है। बीजेपी आज उत्तर प्रदेश की जनता के सामने यूपी विधान सभा चुनाव 2022 के लिए अपना संकल्प पत्र पेश करने वाली थी। लेकिन भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के बाद बीजेपी ने इस कार्यक्रम को टाल दिया।

Advertisement

यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने कहा कि आज देश के लिए दुखद दिन है। लता जी भारतीय संस्कृति की प्रतिमूर्ति थीं। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे थे। हालांकि बीजेपी के बाकी राजनीतिक कार्यक्रम जारी रहेंगे।

अमित शाह ने जताया दुख

सुर व संगीत की पूरक लता दीदी ने अपनी सुर साधना व मंत्रमुग्ध कर देने वाली वाणी से न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में हर पीढ़ी के जीवन को भारतीय संगीत की मिठास से सराबोर किया।
संगीत जगत में उनके योगदान को शब्दों में पिरोना संभव नहीं है। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।

मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूँ कि समय-समय पर मुझे लता दीदी का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा। अपने अतुलनीय देशप्रेम, मधुर वाणी और सौम्यता से वो सदैव हमारे बीच रहेंगी। उनके परिजनों व असंख्य प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति शांति

लता दीदी का बचपन से ही संगीत के प्रति अद्वितीय समर्पण था। उनकी आवाज पूरे विश्व को ईश्वर की एक अनमोल देन थी। 7 दशकों तक उन्होंने अपनी मधुर वाणी से भारतीय संगीत को संवारा। उनके जाने से संगीत जगत में जो शून्य उत्पन्न हुआ है, उसे भर पाना असंभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *