Advertisement

Bilawal Bhutto: भारत आ रहे पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, ट्वीट कर कही ये बात

Bilawal Bhutto

Bilawal Bhutto

Share
Advertisement

Bilawal Bhutto India: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी गुरुवार यानी आज 4 मई को भारत 
के दौरे पर आ रहे है। वे शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में शामिल होने के लिए गोवा पहुंचेंगे। ऐसा 12 साल बाद हुआ है कि कोई पाकिस्तानी विदेश मंत्री भारत आ रहे हैं। इस पहले 2011 में पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हीना रब्बनी खार भारत आई थीं।  

Advertisement

गोवा की फ्लाइट लेने से पहले बिलावल भुट्टो ने अपने ट्विटर हैंडिल पर एक ट्वीट कर भारत आने की जानकारी साझा की है। बिलावल ने लिखा, “मैं गोवा के रास्ते में हूं, वहां पहुंचकर SCO समिट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करूंगा। मीटिंग में शामिल होने का मेरा फैसला SCO के चार्टर के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अपनी इस यात्रा के दौरान जो कि विशेष रूप से SCO पर केंद्रित है, वहां मैं मित्र राष्ट्रों के अपने समकक्षों के साथ रचनात्मक चर्चा की उम्मीद करता हूं।”

अपने पहले भारत दौरे पर पाक का सबसे युवा मंत्री

 आपको बता दें कि बिलावल भुट्टो पाकिस्तान के सबसे युवा मंत्रियों में से एक हैं। उनकी उम्र महज 34 साल है। वह पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे हैं। 27 अप्रैल 2022 को बिलावल मुल्क के 37वें विदेश मंत्री नियुक्त किए गए। वो जिस पार्टी में हैं, उसे ‘पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी’ कहते हैं। विदेश मंत्री के रूप में बिलावल अब पहले भारत दौरे पर आ रहे हैं। वह SCO समिट में हिस्सा लेंगे।  

ये भी पढ़े:UP Nikay Chunav:लखीमपुर में मतदान के बीच भिड़े भाजपाई-सपाई, हाथापाई के बाद चले पत्थर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *