
बिहार में अब तक गंगा सहित बाकी नदियों का जल स्तर बढ़ा हुआ है। इस कारण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक हादसे में बाल-बाल बच गए। वे गंगा नदी में स्टीमर से छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने स्टीमर पर सवार थे। एएनआई के हवाले से मिली खबर के मुताबिक उनकी बोट जेपी सेतु के एक पिलर से टकरा गई। झटका इतना तेज था कि स्टीमर पर मौजूद सीएम समेत सभी लोग लड़खड़ा गए। हादसे के वक्त नीतीश कुमार स्टीमर पर खड़े थे। वे भी झटका लगते ही लड़खड़ा गए लेकिन उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है।
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद थे। इनके अलावा वरिष्ठ अफसरों में प्रत्यय अमृत और आनंद किशोर भी साथ थे। जिसके बाद नीतीश कुमार ने दूसरे बोट के जरिए आगे का निरीक्षण पूरा किया। फिलहाल वे सीएम आवास लौट चुके हैं। जानकारी के मुताबिक नाव पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।