Advertisement

Bihar News: बाल-बाल बचे CM नीतीश कुमार, छठ घाट निरीक्षण में स्टीमर पिलर से टकराया

Share

नीतीश कुमार छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान एक हादसे में बाल-बाल बच गए। इसी दौरान उनका स्टीमर तेज झटके के साथ बंद हो गया।

नीतीश कुमार
Share
Advertisement

बिहार में अब तक गंगा सहित बाकी नदियों का जल स्तर बढ़ा हुआ है। इस कारण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक हादसे में बाल-बाल बच गए। वे गंगा नदी में स्टीमर से छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे थे। मुख्‍यमंत्री ने स्‍टीमर पर सवार थे। एएनआई के हवाले से मिली खबर के मुताबिक उनकी बोट जेपी सेतु के एक पिलर से टकरा गई।  झटका इतना तेज था कि स्टीमर पर मौजूद सीएम समेत सभी लोग लड़खड़ा गए। हादसे के वक्त नीतीश कुमार स्टीमर पर खड़े थे। वे भी झटका लगते ही लड़खड़ा गए लेकिन उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है। 

Advertisement

इस दौरान मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद थे। इनके अलावा वरिष्‍ठ अफसरों में प्रत्‍यय अमृत और आनंद किशोर भी साथ थे। जिसके बाद नीतीश कुमार ने दूसरे बोट के जरिए आगे का निरीक्षण पूरा किया। फिलहाल वे सीएम आवास लौट चुके हैं। जानकारी के मुताबिक नाव पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *