Pakistan में जुमे की नमाज के दौरान बड़ा बम धमाका, 30 लोगों की मौत, 50 घायल

अपनी आतंकी गतिविधियों के लिए दुनियाभर में बदनाम पाकिस्तान में शुक्रवार को बम धमाका हो गया. यह बम धमाका पेशावर में जुमे की नमाज के दौरान हुआ. जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. आपको बता दे कि इस धमाके की पुष्टि पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल ने की.
पेशावर में हुआ धमाका
बम धमाके को लेकर पेशावर पुलिस का कहना है कि, पहले किस्सा ख्वानी बाजार में दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की. इस दौरान वहां सुरक्षा के लिए खड़े पुलिसकर्मियों के साथ उनका आमना-सामना हो गया. हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दीं. जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और दूसरा पुलिसकर्मी घायल हो गया. बाद में हमलावरों ने मस्जिद में बड़ा बम धमाका किया.
घायलों की हालत गंभीर
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस का कहना है कि, रेस्क्यू टीम घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जा रही है. स्थानीय लोगों ने भी घायलों को अपनी बाइक और कारों के जरिए अस्पताल तक पहुंचाया. पुलिस और सुरक्षा टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. बताया जा रहा है कि 10 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.