भारत बंद: तस्वीरों में देखिए किसान कैसे कर रहे हैं खेती क़ानूनों का विरोध

नई दिल्ली: देश में केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में बुलाए गए भारत बंद में बड़ी संख्या में देशभर में किसान सड़कों पर है।
दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर और उत्तर प्रदेश की सीमा गाज़ीपुर बॉर्डर पर पिछले साल नंवबर से किसान लगातार बैठे है। करीब १० महीनों से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों पर किसान और उन्हें समर्थन करने वाले संगठन केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे है।
जिससे लगातार आम जनता को ख़ास तौर से आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। लेकिन सोमवार २७ सितंबर को बुलाए बंद का असर इस बार देशभर में देखने को मिल रहा है।




