Advertisement

Tokyo Olympics: बजरंग पुनिया सेमीफाइनल हारे, भारत के गोल्ड की फिर टूटी आस, कांस्य की उम्मीद बाकी

Share
Advertisement

टोक्यो। कुश्ती में भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड की आखिरी उम्मीद बजरंग पुनिया 65 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में हार गए है। लेकिन अभी कांस्य की उम्मीद बाकी है। अब वह शनिवार को कास्य पदक के लिए मुकाबले में उतरेंगे।

Advertisement

बता दें कि बजरंग पुनिया को 65 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में मौजूदा ओलंपिक मेडलिस्ट और तीन बार के विश्व चैंपियन अजरबैजान के हाजी अलीयेव (Haji Aliyev) ने 5-12 से हराया।

हालांकि 2 साल पहले बजरंग ने प्रो रेसलिंग लीग में अलीयेव को हराया था। भारत को अब तक टोक्यो में दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल मिल चुके हैं।

खेले गए मुकाबले में बजरंग पुनिया ने अच्छी शुरुआत की और 1-0 की बढ़त बनाई। लेकिन हाजी अलीयेव ने वापसी करते हुए 2-1 की बढ़त बना ली। फिर 4-1 से आगे हो गए अलीयेव। पहले तीन मिनट तक स्कोर यही रहा। आखिरी तीन मिनट में दोनों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली। लेकिन आखिरी में हाजी अलीयेव 12-5 से जीतने में सफल रहे।

बजरंग पुनिया की अगर बात की जाए तो वे विश्व चैंपियनशिप में एक सिल्वर और दो कांस्य जीत चुके हैं। इसके अलावा वे एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल पर कब्जा कर चुके हैं। बता दें कि बजरंग के लिए यह मुकाबला आसान नहीं था और यहां पहले मुकाबले में वह जिस तरह की जीत के लिए जाने जाते है, वह नहीं दिखा। वह रूस के एक स्थानीय टूर्नामेंट के दौरान घुटने की मामूली चोट से उबर कर इन खेलों में शामिल हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *