Advertisement

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने बरामद की हथियारों की बड़ी खेप, पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए थे हथियार और गोला-बारूद

Share
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास सुरक्षाबलों ने हथियारों की एक बड़ी खेप बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार ये हथियार पाकिस्तान से आए हैं और उन्हें ड्रोन के जरिए जम्मू-कश्मीर में गिराया गया है। इसमें एक एके राइफल, तीन मैगजीन, 30 गोलियां और एक दूरबीन बरामद हुई है।

Advertisement

गांव की घेराबंदी कर चलाया तलाशी अभियान

अधिकारियों के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय सीमा से करीब छह किलोमीटर दूर फलैन मंडल के सौंजना गांव में एक पैकेट गिराए जाने की सूचना मिली थी, सूचना मिलते ही पुलिस ने फौरन गांव की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। तलाशी के दौरान उन्हें तार से बंधा हुआ एक पीले रंग का पैकेट और पेलोड ले जाने के लिए लकड़ी का एक आधार मिला, जिसमें हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही जिन लोगों तक ये खेप पहुंचना था, उनकी तलाश की भी शुरू कर दी है।

सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

गौरतलब है कि पिछले करीब एक साल से जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से हो रही ड्रोन गतिविधियां काफी तेज हो गई हैं, जो कि सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही हैं। पिछले एक साल से सुरक्षाबलों द्वारा दो ड्रोन पकड़े जा चुके हैं साथ ही बड़ी मात्रा में कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। इस साल जम्मू के भारतीय वायु सेना स्टेशन पर ड्रोन हमले होने के बाद से सीमा पर सुरक्षा-व्यवस्था और बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *