Advertisement

भारत पर अफगानिस्तान का पड़ा असर, क्यों महंगे हुए ड्राइ फ्रूट्स

Share
Advertisement

नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) में मची उथल-पुथल का सीधा असर भारत (India) के ड्राइ फ्रूट मार्केट (dry fruit market) पर पड़ा है। बता दें कि पिस्ता, अंजीर, खुबानी के दाम 15 से 20 फीसदी तक बढ़ गए हैं। जिसके कारण ग्राहक दुकान से लौट रहे हैं या कम खरीदारी कर रहे हैं।

Advertisement

मालूम हो कि कानपुर (Kanpur) में अफगानिस्तान से आने वाले सूखे मेवे, हींग और जीरे की सप्लाई चेन ब्रेक हो गई है। इसलिए थोक बाजारों में इसके दाम बढ़ गए हैं। अब ग्राहकों की जेब पर बोझ और बढ़ गया है और वे दुकानों से लौट रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, सूखे मेवे के व्यापारियों ने बताया कि भारत में डीजल के रेट (diesel rates) बढ़ने से भी व्यापार पर असर पड़ा है। साथ ही ट्रांसपोर्ट महंगा होने से माल पहले ही महंगा हो चुका था। अफगानिस्तान में अफरा-तफरी के बाद स्थिति और खराब हो गई है। आगे व्यापारियों ने कहां कि भारत में भी नासिक समेत कई जगहों पर अब सूखे मेवे का उत्पादन होने लगा है मगर इनकी क्वालिटी फिलहाल अफगानिस्तान से काफी कम है।

व्यापारियों ने बातचीत के दौरान बताया कि इस बार नवरात्रों और दिवाली पर सूखे मेवे महंगा मिलेंगे। दरअसल, अफगानिस्तान में भारतीय व्यापारियों का काम फिलहाल पूरी तरह से ठप हो गया है। इसके अलावा व्यापारियों ने वताया कि उन लोगों के लिए कोई फर्क नहीं पड़ता जिन्होंने समय पर वहां से अपना पैसा निकाल लिए है, लेकिन जिन्होंने अपना पैसा वापस नहीं लिए है उनके रुपया अफगानिस्तान में ब्लॉक हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *