Advertisement

Hindi Khabar Expose: आप ने गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा खत, कांग्रेस और TMC प्रत्याशी की उम्मीदवारी तुरंत खत्म करने की मांग की

sting
Share
Advertisement

हिंदी खबर द्वारा Exclusive खुलासे के बाद गोवा की राजनीति में हलचल मई गई है। Hindi Khabar के Exclusive Video में हिंदी खबर ने सबसे बड़ा खुलासा किया है। चुनाव से पहले ही गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ के बिकने की बात सामने आई है। चर्चिल अलेमाओ जो गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं, इस बार टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Advertisement

गोवा विधानसभा चुनाव से पहले हुए हिंदी खबर के इस खुलासे ने टीएमसी और कांग्रेस की नींद उड़ा दी है। Hindi Khabar के एक्सक्लुसिव खुलासे में कांग्रेस के भी विधायक का नाम सामने आया है। इसमें जो सबसे बड़ा नाम है, वो हैं गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रत्याशी चर्चिल अलेमाओ।

चर्चिल अलेमाओ दक्षिण गोवा की बेनोलिम विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। हिंदी खबर के स्टिंग ऑपरेशन में यह खुलासा हुआ है कि चर्चिल 4 करोड़ में अपना ईमान और गोवा का सम्मान बेचने जा रहे हैं। चर्चिल इससे पहले भी कई बार दल-बदल का खेल खेल चुके हैं और फिर से 4 करोड़ में खेल करने को तैयार हैं।

Hindi Khabar के Exclusive Video में साफ दिख रहा है कि जब चर्चिल से पूछा गया कि अगर सरकार किसी और की आती है और आपको ऑफर मिलता है तो क्या आप जाएंगे? इसके जवाब में चर्चिल ने कहा, हाँ बिलकुल, 100 परसेंट। इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद टीएमसी ने हिंदी खबर पर दवाब बनाने की कोशिश की और वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने को कहा। लेकिन बता दें कि हिंदी खबर के पास चर्चिल के कारनामों के पुख्ता सबूत हैं, जो वो करने की सोच रहे हैं।

इस खुलासे के बाद हिंदी खबर के यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर वीडियो को ब्लॉक करवा दिया गया। मामले में अब आम आदमी पार्टी ने गोवा के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर चर्चिल सहित अन्य सभी 3 कांग्रेस प्रत्याशियों का नामांकन रद्द करने की मांग की है। पत्र में आप ने लिखा है कि टीएम प्रत्याशी और कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।

हिंदी खबर के इस एक्सक्लुसिव खुलासे का पूरा वीडियो यहाँ देखें। कैसे गोवा में राजनीति का गंदा खेल खेलने की तैयारी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *