Advertisement

बिहार में भी चुनाव लड़ेगी AAP, संदीप पाठक बोले- ‘बहुत गंदी राजनीति हो रही..’

Share
Advertisement

आम आदमी पार्टी ने पिछले कुछ सालों में देश की राजनीति में बड़ी जगह बनाई है। इस वक्त राजधानी दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार है। वहीं पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनाव भी पूरे दम के साथ लड़ा। इस साल छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी आम आदमी पार्टी पूरा जोर दिखा रही है। वहीं अब आम आदमी पार्टी ने बिहार में भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

Advertisement

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने यह कहकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है कि उनकी पार्टी बिहार में अपना विस्तार करने जा रही है। आप नेता संदीप पाठक ने इस सिलसिले में शनिवार को बिहार, पार्टी मुख्यालय में AAP कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और विस्तार की रूप-रेखा साझा की। संदीप पाठक ने इस सिलसिले में बिहार चुनाव प्रभारी विधायक अजेश यादव और सह प्रभारी अभिनव राय के साथ लंबी चर्चा की।

आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने कहा कि बिहार में भले ही हमारी पार्टी का संगठन मजबूत ना हो, लेकिन हमारे लिए वहां काम करने वाले लोगों की संख्या अच्छी खासी है। बिहार के लोग राजनीति को खूब समझते हैं। बिहार की राजनीति देश की राजनीति को आगे बढ़ाती है, बिहार से ही कोई परिवर्तन होता है, इसलिए हमें लगता है यहां आम आदमी पार्टी के लिए लोगों में एक सकारात्मक चेतना है।

बिहार में कब लड़ेगी चुनाव

संदीप पाठक ने कहा कि बिहार में आम आदमी पार्टी कब चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला पार्टी फोरम में होगा। संदीप पाठक ने निशाना साधते हुए कहा कि आज की तारीख में बिहार में बहुत गंदी राजनीति हो रही है, इसे बंद किया जाना चाहिए। इसी गंदगी को दूर करने के लिए हमारी पार्टी अब बिहार में चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। लेकिन इसके लिए राज्य हमें पहले अपने संगठन को मजबूत बनाना होगा।

INDIA गठबंधन पर कही ये बात

संदीप पाठक ने कहा कि किसी मुद्दे पर हममें सबकी राय अलग-अलग हो सकती है लेकिन सबका यही मानना है कि देश सबसे ऊपर है। अगर देश को बचाना है तो बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटाना जरूरी है। अब हमारी पार्टी नेशनल पार्टी है, हम लोकसभा का चुनाव तो लड़ेंगे ही लेकिन इसकी रूप रेखा क्या होगी, सीटों का बंटवारा कैसे होगा- यह फैसला आने वाले समय में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *