पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,740 नए मामले आए, जानें मौत का आकंड़ा

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,740 नए मामले आए, 23,070 रिकवरी हुईं और 248 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,740 नए मामले आए और 248 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 10,944 मामले और 120 मौतें शामिल हैं।
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 950 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक मौत हुई। कुल मामले: 1,04,659 सक्रिय मामले: 15,956 कुल डिस्चार्ज: 88,358 कुल मौतें: 345
आगरा में एक और नया केस रिपोर्ट हुआ है। शुक्रवार को करीब चार हजार लोगों की जांच की गई, इनमें एक व्यक्ति में संक्रमण पाया गया है। इसके साथ ही आगरा में एक्टिव केस बढ़कर तीन हो गए हैं।
हैरानी की बात ये है कि लोग निंश्चित हो चुके हैं, जैसे कोरोना वायरस कभी यहां आया ही नहीं था। लापरवाही बरते जाने लगी है। मास्क लगाया नहीं जा रहा है और न ही कोई शारीरिक दूरी का पालन कर रहा है। ऐसे में स्पष्ट तौर पर ये संकेत हैं कि खतरा कभी भी सामने आ सकता है। कुल मामले: 3,39,35,309
वहीं बिहार से कोरोना के चार नए संक्रमित मिले हैं। इनमें भागलपुर से एक, भोजपुर से दो और जहानाबाद से एक संक्रमित हैं। दूसरी ओर राज्य में शुक्रवार को एक दिन में 2.80 लाख लोगों को कोविड के टीके दिए गए।