Advertisement
राष्ट्रीय

मिसाइलमैन के 10 मोटिवेशनल कोट्स जो बदल देंगे आपकी जिंदगी, जानिए कौन से हैं वो सफलता के सूत्र

Share
Advertisement

Dr. APJ Abdul Kalam Death Anniversary: आज की तारीख देश के लिए बहुत महत्पूर्ण है। आज का ही वो दिन है, जब देश का चमकता सितारा पंच तत्व में विलीन हो गया था। वो एक ऐसे शख्स थे जिनको देश का हर इंसान प्यार करता था। कहा तो ये भी जाता है कि उनका जीवन मजहब से परे समाज कल्याण की विचारधारा पर आधारित था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: AAP सांसद संजय सिंह राज्यसभा से एक सप्ताह के लिए हुए निलंबित, सिंह के खिलाफ नियम 256 लगाए जाने की घोषणा

वो एक महान विचारक, लेखक और वैज्ञानिक (Scientist) के साथ ही भारत के 11वें राष्ट्रपति भी रहे थे। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम आज भले ही हम सभी के बीच नहीं हैं। लेकिन उनके आदर्शों भरा जीवन हर एक देशवासी को जीवन में अग्रसर रहने और सफलता की सीढ़ियों पर निरंतर चलते रहने को प्रेरित करता है। आपको बता दें कि लेखक के रुप में उन्होंने कई Motivational Quotes भी लिखे,  जो कि हम सभी को पढ़ने चाहिए।

पढ़िए उनके कुछ पावरफुल Quotes

1.यदि आप समय की रेत पर अपने पैरों के निशान छोड़ना चाहते हैं, तो अपने पैरों को मत खींचो।”

2.”हमें जीवन में कभी किसी से हार नहीं माननी चाहिए और समस्या को हमें हराने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।”

3 “अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो, तो सबसे पहले सूरज की तरह जलो।”

4 “जानें कि आप कहां जा रहे हैं.दुनिया में सबसे बड़ी बात यह नहीं जानना है कि हम कहां खड़े हैं, हम किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”

5.”देश का सबसे अच्छा दिमाग कक्षा की आखिरी बेंच पर पाया जा सकता है।”

6.”ख़्वाब वह नहीं होते जो हम सोते में देखते हैं, बल्कि ख़्वाब वह होते हैं जो हमें सोने ही न दें।”

7.”इस दुनिया में किसी को हराना बहुत ही आसान है, लेकिन किसी को जीतना उतना ही मुश्किल है।”

8.”पहली बार जीत मिलने पर हमें आराम नहीं करना चाहिए> अगर दूसरी बार हार गए तो लोग बोलेंगे कि हमें मिली पहली जीत केवल एक तुक्का थी।”

9.”विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है, हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए.””जानें कि आप कहां जा रहे हैं.दुनिया में सबसे बड़ी बात यह नहीं जानना है कि हम कहां खड़े हैं, हम किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”

10.”जब आपकी आशाएं और सपने और लक्ष्य धराशायी हो जाते हैं, तो मलबे के बीच खोज करें, आपको खंडहर में छिपा एक सुनहरा अवसर मिल सकता है।”

यह भी पढ़ें: Common Wealth Games से बाहर हुए ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा, जानें वजह

रिपोर्ट: निशांत

Recent Posts

Advertisement

चुनावी व्यस्तता के बीच गोसेवा में रमे CM योगी, फिर झलका बाल प्रेम

CM Yogi: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार…

April 30, 2024

‘पहले दो चरण को देखकर विपक्ष की हताशा बढ़ी, वो डीप डिप्रेशन में चले गए हैं इस कारण…’ – जेपी नड्डा

JP Nadda: कर्नाटक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा (JP Nadda) ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी…

April 30, 2024

बिहार में चुनावी बहार, पक्ष-विपक्ष के एक-दूसरे पर तीखे जुबानी वार

Political Statements: विपक्षी नेता बीजेपी और एनडीए पर हमलावर हैं. तो वहीं बीजेपी और सहयोगी…

April 30, 2024

45 साल में देश में सबसे ज्यादा महंगाई, आरक्षण के खिलाफ काम कर रही BJP -MP में बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi: मध्य प्रदेश के भिंड पहुंचे कांगेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित…

April 30, 2024

‘किसानों के हिस्से की खाद भी जाती थी लुट’, पीएम मोदी बोले- यूरिया के लिए खानी पड़ती थी लाठियां

PM Modi in Maharashtra: लोकसभा चुनाव 2024 की सियासी तपिश लगातार तेज हो रही है।…

April 30, 2024

This website uses cookies.