जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में चरमपंथियों से मुठभेड़, एक जवान की मौत, गिरफ्त में चार आतंकी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ज़िले में गुरुवार देर रात से चरमपंथियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में सेना के एक जवान की मौत हो गई है।
Encounter breaks out between terrorists and security forces in Hanjin Rajpora area of Pulwama, Jammu and Kashmir, says Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) July 1, 2021
Jammu and Kashmir: An encounter is underway between terrorists and security forces in Hanjin Rajpora area of Pulwama
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/W9VeTbFN2C
— ANI (@ANI) July 2, 2021
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “हमने सेना के एक हवलदार को मुठभेड़ में खो दिया है। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ़ की सभी टीमें अब ऑपरेशन ख़त्म करने की ओर बढ़ रही हैं। तलाशी जारी है।”
वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि सुरक्षाबलों ने पुलवामा ज़िले के राजपोरा इलाक़े के हंजन गाँव में चरमपंथियों की मौजूदगी की खबर मिली थी। सूचना के बाद तत्काल ही घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था।
#OpHanjan #Pulwama
Joint operation was launched based on specific inputs from @JmuKmrPolice.
Area cordoned and contact established, firefight ensued.
Joint operation in progress.@adgpi@ChinarcorpsIA@PRODefSrinagar pic.twitter.com/VE4Ue3VJeq— NorthernComd.IA (@NorthernComd_IA) July 2, 2021
उन्होंने बताया कि चरमपंथियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई और तलाशी अभियान एक मुठभेड़ में तब्दील हो गया।