Nagaland Election Result: पहली बार चुनी गई महिला विधायक, 7 वोटों से जीती
नागालैंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरूवार को घोषित हो चुके हैं। यहां 60 साल बाद पहली बार महिला उम्मीदवार को विधायक चुना गया है। नागालैंड में अबतक 13 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं लेकिन इतिहास में आज से पहले कभी भी महिला उम्मीदवार विधायक नहीं चुनी गई हैं।
क्रुसे को मिली 7 वोट से जीत
नागालैंड में बीजेपी (BJP) के गठबंधन वाली एनडीपीपी (NDPP) ने पश्चिमी अंगामी विधानसभा सीट से सलहूतुनू क्रुसे (Salhoutuonuo Kruse) को चुनावी मैदान में उतारा था। यहां क्रुसे और निर्दलिय उम्मीदवार केनिझाखो नखरों के बीच कांटे की टक्कर थी। शुरूआती रूझानों में दोनों के बीच उतार चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन आखिर में एनडीपीपी प्रत्याशी सलहूतुनू क्रुसे ने जीत हासिल की थी। आपको बता दें कि क्रुसे केवल 7 वोटों के मार्जिन से जीती हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सलहूतुनू क्रुसे को 7,078 वोट और निर्दलिय उम्मीदवार केनिझाखो नखरों को 7,071 वोट मिले हैं।
हेकानी जाखलू हैं पहली महिला विधायक
इस चुनाव में महिला उम्मीदवार हेकानी जाखलू ने भी जीत हासिल की है। हेकानी जाखलू (Hekani Jakhalu) नागालैंड के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाली पहली महिला हैं। जाखलू को एनडीपीपी की तरफ से दीमापुर 3 से टिकट दिया गया था। जहां से उन्होंने जीत हासिल की है। उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार एज़ेटो ज़िमोमी को 1536 से हराया है।
जीत के बाद क्या बोली क्रुसे
जीत के बाद सलहूतुनू क्रुसे ने आभार व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि ‘आज, हमने इतिहास रचा है! यह हमारी महत्वपूर्ण जीत है। मैं इस जीत का श्रेय सर्वशक्तिमान ईश्वर और नागरिकों को देती हूं। सभी ने मुझे जो समर्थन दिया है, उससे मैं बहुत विनम्र हूं। इसे संभव बनाने के लिए धन्यवाद। मुझे आपकी सेवा करनें की इच्छा है।’
ये भी पढ़ें: जीत पर PM का निशाना,कहा-‘विपक्ष बोले मर जा मोदी, देश बोले मत जा मोदी’