नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक, कुछ देर बाद हुआ बहाल

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का ट्विटर अकाउंट रविवार सुबह हैक कर लिया गया। नड्डा ने खुद इसकी जानकार दी थी। ट्विटर हैंडल से रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध के लिए यूक्रेन के साथ खड़े होने की गुजारिश की गई। साथ ही क्रिप्टो करेंसी के जरिए से धन राशि की भी मांग की गई।
ट्वीट में लिखा था, यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े होइए, क्रिप्टोकरेंसी से भी पैसे स्वीकारे जा रहे हैं। ट्वीट में लिखा था कि मेरा अकाउंट हैक नहीं हुआ है। सारा दान यूक्रेन सरकार को दिया जाएगा।

हालांकि कुछ देर बाद यूक्रेन के से संबंधित ट्वीट्स हटा लिए गए। उसके बाद रूस के दान मांगने को लेकर ट्वीट किए गए। बाद में सभी ट्वीट्स हटा लिए गए और अकाउंट को भी फिर से बहाल कर लिया गया।
भाजपा के एक सूत्र ने बताया है कि अभी नड्डा का अकाउंट कंट्रोल में है। इसके हवाले से ट्विटर से भी बातचीत की जा रही है। हाल के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनेताओं के ट्विटर अकाउंट को निशाना बनाया गया है।