Naayak 2 : क्या सच में सिद्धार्थ आनंद बना रहे हैं नायक 2 या है सिर्फ अफवाह
Naayak 2 : हाल ही में खबर सामने आयी थी कि पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद जल्द ही नायक का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। अब सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो यह सब कुछ महज एक अफवाह थी।
Naayak 2 :
2001 में आयी अनिल कपूर की नायक फिल्म तो सबको याद ही है। नायक एक पोलिटिकल ड्रामा फिल्म थी जो बहुत ही फेमस है। यह फिल्म उस समय इतनी फेमस थी कि इस फिल्म ने अपनी एक अलग ही फैन फॉलोइंग बना ली थी। यह फिल्म हाल फिलहाल तब चर्चाओं में आयी जब खबरें सामने आने लगीं कि पठान मूवी के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इस मूवी का सीक्वल नायक 2 जल्द ही बड़े पर्दे पर उतार सकते हैं। सामने आयी ख़बरों के मुताबिक़ सिद्दार्थ आनंद इस मूवी को प्रोडूस करने वाले थे और मिलन लुथरिया मूवी को डायरेक्ट करने वाले थे। हालाँकि अब इन सब चर्चाओं पर विराम लग गया है।
प्रोडूसर दीपक मुकुट ने बताया फेक न्यूज़ :
लोग नायक 2 की मेकिंग से बहुत खुश हो गए थे लेकिन अब प्रोडूसर दीपक मुकुट बॉलीवुड गलियारों में फैल रही सारी बातों को अफवाह बताते हुए उनपर रोक लगा दी है। ई टाइम्स से हुई बातचीत में दीपक ने बताया -“‘नायक 2’ हमारे बिना नहीं बन सकती है, क्योंकि उसके राइट्स हमारे पास हैं. वो रिपोर्ट, जिसमें बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ आनंद फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं और मिलन लुथरिया डायरेक्ट कर रहे हैं वो रिपोर्ट फेक है।”
5 साल पहले मिले थे दीपक और सिद्दार्थ :
दीपक ने यह भी बताया कि वह 5 साल पहले वह लोग मिले तो थे और मूवी को बनाने के बारे में बात भी हुई थी लेकिन फिर कुछ बात बनी नहीं और मूवी का आईडिया उस वक़्त ड्राप कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि नायक 2 बनाई जायेगी लेकिन सही वक़्त आने पर जब बड़े एक्टर्स मिल जाएंगे।
नायक :
बात करें नायक कि तो नायक 2001 में आयी थी। यह एक पो लिटिकल ड्रामा मूवी थी। इस मूवी में अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी, जॉनी लीवर और परेश रावल जैसे बड़े नाम शामिल थे। यह मूवी 7 सितम्बर 2001 में सिनेमाघरों में आयी थी। उस समय यह मूवी बॉक्स ऑफिस कमाल नहीं दिखा पायी थी। मूवी अपने बजट को भी कवर नहीं कर पायी थी मूवी का बजट 21 करोड़ था और मूवी ने कुल 20 करोड़ का ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाया था। लेकिन इस मूवी ने सिनेमाघरों से बाहर खूब धमाल मचाया और अपनी एक अच्छी फैन फॉलोइंग भी बनाई।
यह भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/entertainment/shahid-kapoor-in-ashwatthama-shahid-kapoor-in-mythological-character/
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप