आग का तांडवः दो दर्जन घर आए चपेट में, सामान और कच्चे मकान खाक

muzaffarpur fire accident

घटना की जानकारी देती महिला।

Share

Muzaffarpur Fire accident: मुजफ्फरपुर के एक गांव में करीब दो दर्जन घर आग की चपेट में आ गए। इससे घरों में रखा सामान और कच्चे मकान जलकर खाक हो गए। हादसे में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है।

आग का तांडवः आग लगने के कारणों का पता नहीं

घटना जिले के कुढ़नी प्रखंड क्षेत्र के दरियापुर कफेन गांव की है। आग लगने के कारणों का अबतक पता नही चल पाया है। हालांकि आग के कारण लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

मकान में रह रहे लोगों ने किसी तरह भाग कर बचाई जान

जानकारी के बाद मौके पर पहुंची अग्नि शमन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया है। हादसे में करीब 2 दर्जन घर पूरी तरह से जल कर राख हो चुके है। आग लगने की सूचना पर इन घरों में रह रहे लोग आननफानन में बाहर की ओर भागे। इससे किसी तरह की जनहानि होने से बच गई।

आग का तांडवः ‘मुश्किल से जुटाया था गृहस्थी का सामान’

पीड़ितों में उदासी छाई हुई है। उनका कहना है कि बड़ी मुश्किल से गृहस्थी का सामान जुटाया था वो भी आग की भेंट चढ़ गया। किसी तरह वक्त रहते हमने अपनी जान बचा ली।

पीड़ितों को दी जाएगी मुआवजा राशि

ग्रामीणों ने बताया की रात में अचानक आग लग गई। इसके बाद उसे रोकना मुश्किल हो गया। मौके पर पहुंची पंचायत राजस्व कर्मचारी सलोनी कुमारी ने बताया की क्षति का आकलन करके रिपोर्ट बना ली गई है। सरकार द्वारा दी जाने वाली मुआवजे की राशि पीड़ितों को दी जाएगी।

रिपोर्टः मुकेश चौरसिया, संवाददाता, मुजफ्फरपुर, बिहार

ये भी पढें: Breaking News: इंडिगो के प्लेन से पटना आ रहा एक यात्री पुलिस हिरासत में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *