Muzaffarnagar : जिला प्रशासन का आदेश, दुकानदारों ने लगा दिए अपने नाम के बोर्ड
Muzaffarnagar : 22 जुलाई को सावन की शुरुआत हो रही है। ऐसे में कांवड़ यात्रा शुरू होगी। इसी को लेकर मुजफ्फरनगर प्रशासन ने एक आदेश जारी किया। इस आदेश में कहा गया कि अपनी – अपनी दुकानों पर काम करने वाले व्यक्ति का नाम जरूर लिखें। अब इस आदेश का असर दिखने लगा है। दुकानदारों ने अपने नाम के बोर्ड लगा दिए हैं। हालांकि प्रशासन का कहना है कि कावड़ियों में कंफ्यूजन ना हो। इसलिए यह फैसला लिया।
आपको बता दें कि कांवड़ियों की यात्रा शुरू होगी अब कांवड़ यात्रा की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है। मुजफ्फरनगर प्रशासन ने एक आदेश जारी किया था। आदेश में दुकानदारों को अपनी पहचान बताने को कहा गया था। इसके बाद इस आदेश का असर धरातल पर दिखने लगा है। आज मुजफ्फरनगर में दुकानदार अपने नाम के बोर्ड लगाते हुए नजर आए। मुस्लिम दुकानदारों ने अपने ठेले या दुकानों पर बोर्ड लगा दिए हैं। प्रशासन ने कहा कि कावड़ियों में कंफ्यूजन से बचने के लिए यह फैसला किया गया है। साथ ही कोई कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न ना हो और कांवड़ यात्रा शान्ति पूर्ण तरिके से निकले।
कांवड़ यात्रा का मुख्य बिन्दु
दअरसल मुजफ्फरनगर कांवड़ यात्रा का मुख्य बिन्दु बताया जाता है। क्योंकि मुजफ्फरनगर से ही कांवड़ यात्रा हो कर गुजती है। उन सभी को निर्देशित किया गया है कि अपनी – अपनी दुकानों पर काम करने वाले व्यक्ति का नाम जरूर लिखें। जिससे कि किसी प्रकार का कावड़ियों में कोई कन्फ्यूजन ना हो, जो विवाद की स्थित उत्पन्न कर सके। प्रशासन के ये आदेश अब धरातल पर भी दिखाई देने लगे हैं, जो ठेला लगाते हैं। ठेलों पर अपने – अपने नाम के पोस्टर भी लगाए हुए दिखाई दे रहे है।
ये भी पढ़ें : Fired from job: भारतीय छात्रा की मौत पर हंसा अमेरिकी पुलिसवाला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप