Muzaffarnagar: बगीचे में मिला बुजुर्ग का शव, बेटी ने जताई हत्या की आशंका
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 70 साल के बुजुर्ग किसान का शव उसी के आम के बाग में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बगीचे में पड़ा मिला बुजुर्ग का शव Muzaffarnagar
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 70 साल के बुजुर्ग किसान का शव उसी के आम के बाग में मिलने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिर गहनता से मामले की जांच में जुट गई। आरोप है कि मृतक बुजुर्ग की ईटो से पीटकर हत्या की गई है।
बेटी ने जताई हत्या की आशंका Muzaffarnagar
दरअसल मुजफ्फरनगर के अलमासपुर गांव में 70 वर्षीय अशोक नाम का किसान अशोक रहता था। जिसकी आज सुबह हत्या कर दी गई और उसी के आम के बाग में शव पड़ा मिला है। जानकारी के अनुसार मृतक सैनी श्री राम कॉलेज के पास स्थित अपने खेत में बने एक कमरे में रहता था। मंगलवार सुबह जब मृतक किसान का बेटा खेत पर पहुंचा तो उसने अपने पिता की लाश आम के बाग में पड़ी देखी। मृतक कि नाक से खून निकल रहा था और चेहरे पर भी चोट के कई निशान थे। जिसको लेकर मृतक किसान की बेटी संगीता ने प्रॉप्रटी के विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई है।
सभी तथ्यों की जांच कर रही पुलिस
वहीं एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि कंट्रोल रूम को आज सुबह हत्या की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बॉडी कों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अभी सभी संदिग्ध परिस्थितियों की जांच कर रही है। पुलिस सभी तथ्यों की और परिस्थितियों की जांच कर रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनसे सभी को अवगत करा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Twitter ब्लू बर्ड लोगो बदलते ही इन क्रिप्टोकरेंसी में आया बंपर उछाल, जानें वजह