UP: नाबालिग को गर्भवती करने के शक में बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से हमला

Murder in Hamirpur
Murder in Hamirpur: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक वृद्ध की मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि वृद्ध ने जबरन एक नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाए। इससे नबालिग गर्भवती हो गई। आरोप है कि इस मामले में नाबालिग के पिता ने वृद्ध पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया। हमले में घायल वृद्ध ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बुजुर्ग की हैं आठ बेटियां
बताया गया कि जिस वृद्ध की मौत हुई है, उसकी आठ बेटियां में जिनमें से दो अभी अविवाहित हैं। मृतक की पत्नी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। मामला जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र का है। बताया गया कि एक नाबालिग के गर्भवती होने की जानकारी उसके परिवार को हुई। इस पर परिवार वालों ने उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद पीड़ित नाबालिग ने इस संबंध में एक वृद्ध पर आरोप लगाया।
बुजुर्ग ने नकारा था आरोप
मृतक के रिश्तेदार बृजेंद्र कुशवाहा ने बताया कि मेरे ससुर रामआसरे खेती किसानी करते थे। क्षेत्र की 16 साल की एक लड़की प्रेग्नेंट हो गई। घरवालों ने एक जनवरी को उसका गर्भपात करा दिया। लड़की के घरवालों का आरोप था कि बच्ची के पेट में पल रहा बच्चा रामआसरे का था। इस बारे में जब उन्होंने अपने ससुर से बात की तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया कि बच्चा उनका नहीं है। इस मामले में दोनों में से किसी पक्ष ने पंचायत बुलाई न पुलिस में शिकायत की।
घर के बाहर खड़े थे तभी किया हमला
मृतक के एक अन्य रिश्तेदार अरविंद ने बताया कि 21 जनवरी की सुबह ससुर रामआसरे अपने घर के बाहर खड़े थे। तभी लड़की का पिता कुल्हाड़ी लेकर आया और उनकी गर्दन पर वार किया। बचाने आई सास रामश्री से भी मारपीट की। घायल होने के कारण ससुर जमीन पर गिर गए। उनको इलाज के लिए सरीला और फिर उरई ले गए। वहां से डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान ससुर ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की। जलालपुर थाना प्रभारी का कहना है कि पत्नी रामश्री की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पहले से ही केस दर्ज है। रामआसरे की मौत होने पर अब हत्या से संबंधित धारा जोड़ी जाएगी। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्टः आनंद अवस्थी, संवाददाता, हमीरपुर, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें: आरोपः लगाया जय भीम, जय भारत का नारा तो साथी छात्रों ने कर दी पिटाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।