MP Train News: पटरी पर चलते हुए मालवा एक्सप्रेस दो हिस्सों में बटी, रेलवे ने जिम्मेदारों को किया तलब
Indore Train News: इंदौर से चलने वाली मालवा एक्सप्रेस के डिब्बे दो हिस्सों में बंट गई l इस खबर से रेलवे अधिकियों में हड़कंप मच गया l इस हादसे में मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई l ऐसा एक नहीं बल्कि दो बार हुआ, जब कपलिंग टूटने से ट्रेन को रोकना पड़ा l इस घटना के बाद ट्रेन दो घंटे देरी से रवाना हुई l रेलवे अफसरों ने इस मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं l
रेलवे ने एक जांच रिपोर्ट जिम्मेदारों से तलब की है l निर्धारित समय में पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट रेलवे अफसरों को दी जाएगी l ट्रेन कपलिंग टूटने से यात्री काफी परेशान दिखे l
क्या है मामला?
ट्रेन नंबर 12919 शाजापुर जिले की मक्सी रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर निकली थी l इसी दौरान पीर उमरोद नामक स्टेशन के पास आकर पूरी ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई l इस दौरान जनरल पैसेंजर कोच और 6 एसी कोच का पटरी पर दौड़ते समय कपलिंग टूट गई l बताया जा रहा है कि इस घटना के तुरंत बाद कपलिंग दोबारा टूट गई l यानी इस ट्रेन की कपलिंग एक ही दिन में दो बार टूटी l
घटना के करीब ढ़ाई घंटे बाद यह ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकी l घटना के बाद यात्री खासा घबराए हुए थे l दो बार कपलिंग की खबर टूटने से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया l अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं l
उज्जैन से बुलाया गया स्टाफ
ट्रेन को जैसे तैसे कपलिंग जोड़ने के बाद रवाना किया गया, लेकिन थोड़ा आगे चलने के बाद फिर से वही कपलिंग टूट गई l जोरदार झटके के बाद टूटे कपलिंग को देख यात्री घबरा गए l यात्रियों ने रेलवे स्टाफ से अपनी नाराजगी जाहिर की l वहीं स्टाफ ने उज्जैन से आ रही एक सुपरफास्ट रेल से इंजीनियर्स को मौके पर बुलवाया और तब जाकर ये ट्रेन रवाना हो सकी l
मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन बेरछा से ही अटक-अटक कर चल रही थी l इसके थोड़ी देर बाद ही उज्जैन और रतलाम से रेलवे के आला अधिकारियं ने एक्सपर्ट इंजीनियर्स को बुलाया l इंजीनियरों के पहुंचने पर ट्रेन के यात्रियों ने राहत की सांस ली l
यह भी पढ़ें-http://*Chhattisgarh: किसान सम्मान निधि में बड़ा घपला…फर्जी नामों से निकाले जा रहे हैं करोड़ों, 854 केस आए सामने*
रेलवे ने दिए घटना के जांच के आदेश
इस मामले में रेलवे ने जांच रिपोर्ट तलब करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांगा है l रेलवे ने पूछा कि आखिर यह घटनाक्रम कैसे हुआ और ट्रेन की कपलिंग क्यों टूटी? जिम्मेदार अधिकारियों से इस हादसे की रिपोर्ट तय समय में पेश करने और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं l
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप