MP: इंदौर में दिल दहलाने वाली घटना, शख्स का गला काटकर हत्या,पत्थर से फोड़ा सर

हत्याकांड
MP: मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। एक युवक का गला काटकर हत्या कर दी गई। मारने के बाद उसकी आंखें फोड़ दी गई और फिर उसका सिर पत्थर से कुचल दिया गया। मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है। द्वारकापुरी थाना पुलिस को सूचना मिली कि तालाब के पास पर एक खून से सनी लाश पड़ी हुई है।
सूचना मिलते ही द्वारकापुरी पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि युवक का नाम सुनील है जो ताला चाबी बनाने का काम किया करता था। जानकारी मिली है कि क्षेत्र में ही रहने वाले कुछ लोगों से सुनील का विवाद चल रहा था।
आरोपी ने दरिंदगी की सारी हदे पार कर दी है। पहले शख्स का गला काट दिया फिर उसकी आखें फोड़ दी। आरोपी ने युवक का सर कुचल दिया जिसे उसकी पहचान न हो पाए। मरने वाले शख्स की तीन बहने और चार भाई भई है। अदांजा लगाया जा रहा है कि जिन लोगों से सुनील की लंबे समय से दुश्मनी चल रही थी उन्ही ने इसे मौत का घाट उतारा है।
ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage