MP: इंदौर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कहा-स्टेशन पर दिखेगी महाकाल की संस्कृति

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
MP: इंदौर-1 क्षेत्र से चुनावी रण में कैलाश विजयवर्गीय को उतारा गया है। शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इंदौर-1 क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन का दौरा किया और इसके विस्तार की प्लानिंग का ब्योरा दिया। उन्होंने कहा कि इंदौर में छह दिशा में रेलवे लाइन जुड़ने जा रही है। इनमें खंडवा, दाहोद, मनमाड़, जबलपुर वाया बुधनी नए रास्ते होंगे।
स्टेशनों के विस्तार का दिया ब्योरा
उन्होंने कहा कि इंदौर स्टेशन को इस तरह बनाएंगे कि महाकाल की संस्कृति की झलक दिखाई देगी। जल्द ही ड्रॉइंग और प्लानिंग तैयार कर ली जाएगी। लक्ष्मीबाई स्टेशन पर भी रानी कमलापति स्टेशन भोपाल की तर्ज पर 60 फीट चौड़ा रूफ प्लाजा (छत) डेवलप किया जाएगा। यह बच्चे खेल सकेंगे। लोग बगैर स्टेशन आए ही इस पार से इंदौर की दूसरी पार जा सकेंगे। वैष्णव ने आगे कहा कि लक्ष्मीबाई नगर के आसपास नया इंदौर बन रहा है इसलिए इसे नया रेलवे हब बनाएंगे। इंदौर के आसपास में मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल (गति शक्ति कार्गो टर्मिनल) बना रहे हैं। इससे इंदौर के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे का विकास हो रहा है।
विजयवर्गीय रहे मौजूद
भाजपा महासचिव और इंदौर-1 के भाजपा प्रत्याशी विजयवर्गीय ने कहा कि मैंने रेलमंत्री से निवेदन किया था कि वे एक बार इंदौर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करें। पहले प्लान ये था कि केवल भागीरथपुरा तक बनेगा। अब ये स्टेशन बाणगंगा साइड भी बनेगा। और बाणगंगा साइड भी उतना ही विकास होगा।
ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage