MP Politics: कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की ख़बरें थी अफवाह? इस कांग्रेस नेता ने अटकलों पर लगाया विराम

MP Politics: congress leader on kamalnath joining BJP
Share

MP Politics: कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) और उनके बेटे और कांग्रेस सांसद के भाजपा में शामिल होने की अटकलों से सियासी बाजार गर्म है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ अब जल्दी ही कांग्रेस से किनारा करने वाले हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी इन ख़बरों को खारिज करती नजर आ रही है।

MP Politics: ‘ये सब बस अफवाह’

मध्य प्रदेश सदन के विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की ख़बरों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि ये सब बस अफवाहें हैं। उन्होंने साफ किया कि कमलनाथ ने कभी नहीं कहा कि वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। वह एक वरिष्ठ नेता, पूर्व सीएम और पार्टी की संपत्ति हैं। 

मीडिया द्वारा जब पूछा गया कि कमलनाथ इन ख़बरों पर इनकार क्यों नहीं कर रहे तो उमंग सिंघार ने जवाब देते हुए कहा कि ‘कमलनाथ जी के करीबी इन खबरों का खंडन कर रहे तो स्वाभाविक है कि कमलनाथ जी ही इन ख़बरों का खंडन कर रहे हैं।’

‘नकुलनाथ भी नहीं छोड़ेंगे पार्टी’

उमंग सिंघार ने कहा कि नकुलनाथ एमपी के एकमात्र कांग्रेसी सांसद है। वे अपनी जिम्मेदारी अच्छे से समझते हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा कुछ भी करेंगे।

ये भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: इंडी अलायंस के साथ मजबूती से खड़ी PDP, अलग होने की ख़बरों को बताया अफवाह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *