MP: आज सतना दौरे पर पीएम मोदी, सीएम शिवराज, राज्यपाल भी कार्यक्रम में होंगे शामिल

pm narendra modi

pm narendra modi

Share

MP News: प्रधानमंत्री मोदी  आज मध्य प्रदेश के सतना दौरे पर रहेंगे। चित्रकूट में वे एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, और राज्यपाल में इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। पीएम के दौरे को  लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पीएम के साथ प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री भी आएंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी चित्रकूट में अरविंद भाई मफतलाल की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद वे सद्गुरु सेवा संघ के कर्मचारियों को संबोधित करेंगे और सद्गुरु सेवा संघ के अस्पताल की व्यवस्था देखने के बाद नई विंग के पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। अपने चित्रकूट प्रवास के दौरान पीएम मोदी तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से भी मुलाकात करेंगे।

बता दें मध्य प्रदेश में 7 नंवबर को विधानसभा चुनाव होने वाला है। जिसे लेकर प्रदेश में सियासी हलचल भी लगातार जारी है। सभी राजनीतिक दल जनता को आर्कषित करने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रही है। कही योजनाओं को ऐलान हो रहा है। तो कही रैलियां निकाल कर खूब चुनाव प्रचार किया जा रहा है। सात नंवबर को चुनाव होने  के बाद 3 दिसबंर को मतगणना होगी।  

ये भी पढ़ें:Madras HC: कथित तौर पर PFI से जुड़े लोगों को कोर्ट से राहत, UAPA के तहत मामला था दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *