MP NEWS: अगले 24 घण्टे में इन 8 जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश में फरवरी की गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि 26-27 फरवरी के बीच मौसम में फिर बदलाव होगा। ग्वालियर-चंबंल विभाग के जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया कि हिमालय के पश्चिम क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इस वजह से पंजाब और पाकिस्तान के उत्तरी इलाके में इंड्यूस साइरस बना है। इसी के असर से मौसम करवट लेगा और बारिश होगी।
मौसम विभाग ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड और मणिपुर में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने की संभावना जताई है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर असम में ओलावृष्टि हो सकती है। अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री अधिक रहने की संभावना है। वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
जिन शहरों में भी होगी बारिश
जिन शहरों में बारिश होगी उनमें ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया और श्योपुर शामिल हैं। बता दें, इस बार फरवरी महीना जमकर तप रहा है। 20 फरवरी को मध्य प्रदेश के 10 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार रहा। रात का न्यूनतम तापमान भी 19 डिग्री तक पहुंच गया है। राजगढ़ में सबसे ज्यादा 37.5 डिग्री तापमान रहा। ग्वालियर में 35.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ, जो सामान्य से 8 डिग्री ऊपर रहा। ग्वालियर में 20 फरवरी की गर्मी ने 22 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।