एमपी में अजीबोगरीब मामला आया सामने, ‘भूत-भूतनी के खिलाफ FIR दर्ज करवाने थाने पहुंची महिला’

MP News

MP News

Share

MP News: एमपी के जबलपुर में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला थाने पहुंची और भूत-भूतनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात करने लगी। महिला की यह बात सुनकर थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए, इस दौरान महिला ने जेल में बंद एक तांत्रिक पर परेशान करने का आरोप लगाया है। यह मामला जबलपुर के संजीवनी नगर पुलिस थाने का है।

यहां एक महिला ने पुलिस को बताया कि जेल में बंद “बाप दादा” नाम का तांत्रिक उसे भूत-भूतनी से परेशान करवा रहा है। पुलिस ने महिला को समझाने के बाद आवेदन लिखने के लिए बोला, साथ ही आवेदन के आधार पर मामले की जांच करने का विश्वास दिलाया।

महिला ने पुलिस को बताया कि भूत घर के बाहर रहता है और भूतनी घर के अंदर रहती है। दोनों मिलकर तरह-तरह की आवाज निकालते हैं, जिससे वह परेशान हो चुकी है। यह सब “बाप दादा” नाम का तांत्रिक करवा रहा है. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। महिला के इस अजीबोगरीब बात से पुलिस भी हैरान रह गई। थाने में मौजूद लोगों ने आशंका जताई है कि शायद वह तांत्रिक से बुरी तरह डर गई है।

संजीवनी नगर थाना प्रभारी अंजलि उदैनिया ने बताया कि एक 60 वर्षीय महिला ने भूत भूतनी और तांत्रिक के खिलाफ एक लिखित शिकायत दी है। वह इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करना चाहती है। हालांकि, महिला को समझाकर घर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिस तांत्रिक पर महिला आरोप लगा रही है, वह अभी जेल में बंद है।

ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन दोस्तों की हुई दर्दनाक मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *