MP News: पति ने पत्नी का काटा गला, खुद पी लिया जहर, दोनों की मौत  

Death

Death

Share

MP News: उज्जैन में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बता दें शनिवार की सुबह पति और पत्नी खुशी-खुशी खेत पर गए थे लेकिन न जाने ऐसा क्या विवाद दोनो के दरमयान हुई कि पति ने पत्नी का गला काट कर जान से मार दिया और खुद पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे उसकी भी मौत हो गई। इस पूरी घटना का पता  चला जब 8 वर्षीय बेटा खेत पर पहुंचा। जहां उसने देखा मां का गला कटा हुआ है और बाप भी बेसुध है। मामले की जांच करने के लिए खाचरोद थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। दोनो को अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरो ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय अपनी पत्नी के साथ खेत पर काम करने गया था। उनका बेटा आशीष स्कूल से घर पहुंचा फिर वो खेत पर गया तो देखा की उसकी मां खून में लथपथ पड़ी है और वहीं पिता के मंह से झाग आ रहे है। बेटा रोने आवास सुनकर आसपास के ग्रामीष मौक़े पर पहुंचे। इस समय तक युवक की सांसे चल रही थी। लेकिन जब तक दोनो को अस्पताल पहुचायां गया तब तक मृतक घोषित हो गए थे। इस पूरे मामले में अभी तक ये पता नहीं चला है कि पति- पत्नी के बीच ऐस क्या विवाद हुआ की दोनों ने ये कदम उठाया। घटना पर थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की  सचाई पूछताछ के बाद पता चलेगी।

ये भी पढ़े:जानें Delhi-Jaipur Vande Bharat Express के स्टॉप, टाइमिंग, टिकट कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *