MP News: पटाखा गोदाम में विस्फोट, 4 की मौत और 7 घायल
MP News: मध्य प्रदेश के मुरैना में बड़ा हादसा हो गया है, जहां पटाखा गोदाम में विस्फोट होने से चारों तरफ तबाही मच गई। इस भीषण विस्फोट में मकान के परखच्चे उड़ गए। यह घटना मुरैना जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया गया है, जहां इलाके के इस्लामपुर में भीषण तबाही हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव शुरू कर दिया है, घर के अंदर एक बच्चा सहित एक महिला दबे हुए है। शासन प्रशासन और पुलिस की टीम तथा आम लोग रेस्क्यू कर रहे हैं। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों के कांच के शीशे तक टूट गए हैं। बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि पटाखा गोदाम के चीथड़े उड़ गए।
इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। पटाखा गोदाम में इस भीषण विस्फोट के बाद कई लोग मलबे में दबे हैं, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। यह हादसा करीब 11:30 बजे का है।
शासन-प्रशासन हुई अलर्ट
इस भीषण दुर्घटना को लेकर अब शासन-प्रशासन काफी अलर्ट हो गया है। देखा जाए तो मध्य प्रदेश के कई शहरों सहित अन्य राज्यों में पटाखा बिक्री प्रतिबंधित है। इसके वजूद भी चोरी छुपे पटाखा कारोबारी इसकी कालाबाजारी करते रहे हैं। जिसके कारण ऐसी दुर्घटनाएं सामने आ रही है, जबकि सभी जिलों के कलेक्टर द्वारा ऐसी दुर्घटनाओं से निपटने के लिए नियम और निर्देश जारी किए हैं कि पटाखा बिकने वाली जगह पर अग्निशमन यंत्र, पानी के टैंकर, रेत आदि की उपलब्धता होनी चाहिए, खासकर पटाखों का भंडारण ऐसे रिहायशी क्षेत्र में ना हो जहां जनता निवास करती है।
यह भी पढ़ें : Murder Case: नर्सरी में खून में लथपथ मिला शव, क्रूरता से कुचला सिर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप