MP Election 2023: अमित शाह ने कांग्रेस को बताया OBC विरोधी, कहा- ‘मंडल आयोग…’

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस लगातार एक-दूसरे पर हमलावर हैं। जहां कांग्रेस जातिगत जनगणना को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार को निशाने पर लेती है तो वहीं अब गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा शाह ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने अपने कई दशकों के शासन के दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की अनदेखी की, जो देश की आबादी का सबसे बड़ा हिस्सा है।
शाह का कांग्रेस पर निशाना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के अशोकनगर के चंदेरी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस ने मंडल आयोग की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने इसे कई वर्षों तक ठंडे बस्ते में डाल दिया। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने मंडल आयोग के कार्यान्वयन का विरोध किया था। वहीं, पिछड़ा वर्ग आयोग को 70 वर्षों तक संवैधानिक मान्यता नहीं दी गई।
BJP को बताया OBC का हमदर्द
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी सरकार ही थी, जिसने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर इस समुदाय को सम्मान दिया। शाह ने कहा कि केंद्र सरकार में 27 ओबीसी मंत्री हैं। भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र ने नीट परीक्षा, मेडिकल पीजी, केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में 27 प्रतिशत (OBC) आरक्षण दिया है। भाजपा सरकार ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में ओबीसी छात्रों की एक लाख रुपये तक की फीस भी माफ कर दी।
ये भी पढ़ें:MP Election: ‘दीपावली सामने है, निर्लज सरकार परोस रही झूठ’-कमलनाथ