MP: 17 मार्च को होगा दिव्यांगजनों की विशाल रैली का आयोजन
छिंदवाड़ा: जिले में अब लंबे अरसे के बाद दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच द्वारा दिव्यांगजनों की विशाल रैली आयोजित की जा रही है। आज मंच की बैठक आयोजित कर रैली की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में मंच के प्रदेश सचिव अरविंद कुमार बाथव, अध्यक्ष शरद कुशवाहा, जिला सचिव अमित इंगले, सहसचिव दिनेश धुर्वे, दिव्यांग प्रकोष्ठ अध्यक्ष अभिषेक बघेल, बालीवुड एक्टर व डांसर हबीब मंसूरी शामिल हुए।
सचिव अमित ने बताया कि यह रैली 17 मार्च शुक्रवार को 11 बजे शहर के हृदय स्थल मानसरोवर बस स्टैंड के पास स्थित पुलिस ग्राउंड से शुरू होगी जो फव्वारा चौक व पोला ग्राउंड होते हुए ईएलसी चौक नागपुर रोड तक पहुंचेगी। यहां संक्षिप्त सभा में मंच के पदाधिकारी संबोधन देंगे। उसके पश्चात कलेक्टर परिसर जाकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा। रैली के सफल व शांतिपूर्ण आयोजन हेतु खंडवा से मंच के प्रदेशाध्यक्ष आर.जी.सोनी व प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी आकर शामिल होंगे।
गौरतलब है कि 16 सूत्रीय मांगों को लेकर राघौगढ़ से गुना तक दिव्यांग स्वाभिमान पैदल यात्रा जिसका आज 15 वां रोज है। उसका पूर्ण समर्थन करते हुए मंच की प्रदेश कार्यकारिणी ने प्रदेश में संचालित सभी 32 जिला शाखाओं को निर्देश जारी किए हैं कि दिव्यांगजनों की 16 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 17 मार्च, शुक्रवार को जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किए जाऐं तथा कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जावे।
प्रदेश कार्यालय से जारी निर्देश में समस्त जिलाध्यक्षों से अपील की गई है कि दिव्यांगजनों के प्रदेशव्यापी इस आंदोलन को सफल बनाकर सरकार को दिव्यांग एकजुटता वह ताकत का अहसास करा दें। इस रैली के सफल आयोजन हेतु प्रदेश कार्यकारिणी के दिशानिर्देशों के अनुसार तैयारी की जा रही है। मंच के प्रदेश सचिव अरविंद कुमार बाथव ने जिले के सभी दिव्यांगजनों व सामाजिक संगठनों से इस ऐतिहासिक रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। इस रैली में अन्य समाजसेवी बंधु भी दिव्यांगजनों का हौसला बढ़ाने सहयोग कर सकते हैं।