MP: भोपाल में एक ही परिवार के 4 लोगों ने की खुदखुशी, कर्ज में डूबा था परिवार
MP: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामूहिक खुदखुशी का एक मामला सामने आया है। इसमें चार लोगों की एक साथ मौत हुई है। मरने वालों में 2 बच्चे भी थे। बताया जा रहा है कि पति- पत्नी ने पहले अपने दोनों बच्चो को जहर दिया फिर दोनों ने खुदखुशी कर ली। परिवार का इतना बड़ा कदम उठाए जाने की वजह कर्ज बताई जा रही है।
मामला रीताबड़ क्षेत्र के नीलबड़ इलाके का है.. पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट और सल्फास की गोलियों का पेकैट मिला है। पुलिस के मुताबिक एक 5 साल और एक तीन साल के बच्चे को सल्फास की गोलियां दी गई है जिसके बाद पति पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मुताबिक मृतक इश्योरेंस कंपनी में काम करता था लेकिन कुछ नुकसान होने के कारण उसने लोन लिया जिसको वो वक्त पर नहीं चुका पाया और कर्ज बढ़ता रहा था इसीलिए उसने ये जानलेवा कदम उठाया। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
चिट्ठी में मृतक ने लिखा
मृतक ने चिट्ठी लिखा- समझ नहीं आ रहा क्या करें। पता नहीं हमारी इतनी प्यारी छोटी सी फैमिली को किसकी नजर लग गई। अपने परिवार के लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहते हैं। एक की वजह से हमसे जुड़े सभी लोग काफी ज्यादा परेशान हुए।
खुशी-खुशी हम अपने परिवार के साथ जी रहे थे. कोई परेशानी या किसी बात की चिंता नहीं थी। लेकिन प्रैल में मेरे वाट्सऐप पर एक मैसेज आया। इसमें ऑनलाइन काम करने का ऑफर था। यही मैसेज दोबारा टेलीग्राम पर आया। थोड़े से पैसे और अपनी जरूरतों के चलते मैं ए तैयार हो गया। ज्यादा समय भी नहीं देना था, इसलिए काम शुरू कर दिया।
ये भी पढ़े:Delhi: मेट्रो के आगे कूदकर शख्स ने दी जान, सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल