किसान आंदोलन से इस वर्ष ट्रेनों को 36 करोड़ 87 लाख रुपये से ज्यादा का हुआ नुकसान- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

Share

नई दिल्लीः देश में किसान आंदोलन की वजह से इस साल रेलवे को 36 करोड़ 87 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इसी बीच लोकसभा में एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया है कि ट्रेनों को काफी नुकसान हुआ है।

आपको बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) का कहना है कि आंदोलन (protest) के चलते करीब पंद्रह रेलवे (fifteen railways) जोन में एक हजार 879 ट्रेनों के रूकने के कारण नुकसान हुआ है।

रेल मंत्री अश्विनी ने आगे बताया कि 2021 की शेड्यूल में शामिल मेल और एक्सप्रेस कोविड स्पेशल, हॉलिडे स्पेशल ट्रेन सेवाओं के रूप में चलने वाली सभी ट्रेनों को नियमित संख्या और किराए तथा वर्गीकरण के साथ बहाल कर दिया गया है।

जिसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि किसी विशेष मामले को छोडकर ऐसी रेलगाडियों (trains) में दूसरी श्रेणी का आरक्षण जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *