Mohan Yadav Oath Ceremony: MP में आज से मोहन सरकार, PM मोदी समेत कई दिग्गजों के आगे CM – डिप्टी CM ने ली शपथ

Mohan Yadav Oath Ceremony
Mohan Yadav Oath Ceremony: 3 दिसंबर को प्रचंड जीत के साथ सत्तावापसी करने वाली बीजेपी को आखिरकार अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है। बुधवार 13 दिसंबर को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मध्य प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा के अलावा 11 राज्यों के मुख्यमंत्री और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुए आलाकमान
बता दें कि मध्यप्रदेश में सीएम मोहन यादव और दोनों डिप्टी सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य कद्दावर नेता छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए है जहां अब ये सभी शाम 4 बजे शुरू होने वाले छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
16 दिसंबर तक होगी नई कैबिनेट गठित
मध्यप्रदेश की जनता को प्रदेश का नया सीएम और दो डिप्टी सीएम तो मिल गए हैं, लेकिन अभी बाकी कैबिनेट पदों पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। यही वजह है कि सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा आज शपथ ग्रहण समारोह में किसी और नेता को शपथ लेते नहीं देखा गया। खबर है कि 16 दिसंबर तक ही मंत्रिमंडल का गठन होगा।
नरेंद्र सिंह तोमर होंगे विधानसभा स्पीकर
बता दें कि भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मध्य प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है। तोमर दिमनी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर आए हैं।
ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/karnataka-raj-bhavan-bomb-threat-news-in-hindi/
FOLLOW US ON – https://twitter.com/HindiKhabar