Modi in Russia: मॉस्को का ओस्टैंकिनो टावर PM मोदी के सम्मान में तिरंगे के रंग में रंगा… जानें क्या है इसका इतिहास…
Modi in Russia: पीएम मोदी के रूस दौरे के बीच मॉस्को से आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मॉस्को में स्थित ओस्टैंकिनो टावर को भारत के तिरंगे के रंग में जगमग किया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिन के विदेश दौरे पर सोमवार शाम को मॉस्को पहुंचे थे । इन तीन दिनो में से वे दो दिन रूस में बिताएंगे और एक दिन ऑस्ट्रिया में । रूस – यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम का ये रूस दौरा महत्तवपूर्ण हो जाता है ।
रूस में हुआ भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचे, एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का शानदार तरीके से स्वागत किया गया. पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव खुद म़ॉस्को एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्हें “गार्ड ऑफ ऑनर” (Guard of Honour) दिया गया । रूस-भारत की दोस्ती से सब परिचित हैं इसलिए प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के सम्मान में मॉस्को के ओस्टैंकिनो टावर को भारत के तिरंगे के रंग से रोशन कर दिया गया । मॉस्को का ओस्टैंकिनो टॉवर यूरोप की सबसे ऊंची स्वतंत्र संरचना है । 1967 में प्रसिद्ध सोवियत इंजीनियर निकोलाई निकितिन द्वारा बनवाया गया था. 1,771 फीट (540 metre) की ऊंचाई पर स्थित ओस्टैंकिनो टीवी टॉवर दुनिया का चौथा सबसे ऊंचा टॉवर है.
स्वागत में पीछे नही रहे भारतीय
मॉस्को में लैंड होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी होटल कार्लटन पहुंचे. इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया. पीएम मोदी मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके अलावा उन्होनें मॉस्को में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित किया ।
यह भी पढ़ें – PM Modi Russia Visit: रूस और ऑस्ट्रिया के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हुए PM मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप