डॉक्टर्स के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : अजीतपाल सिंह कोहली

MLA Patiala to Doctors
Share

MLA Patiala to Doctors : पटियाला के विधायक अजीतपाल सिंह कोहली आज यानि मंगलवार को राजिंदरा अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पटियाला के डॉक्टरों की हड़ताल में शामिल हुए. उनकी सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पारे, एस.एस.पी. डॉ नानक सिंह, वेयरहाउस के वाइस चेयरमैन इंद्रजीत सिंह संधू, जिला अध्यक्ष तेजिंदर मेहता सहित राजिंदरा अस्पताल का पूरा स्टाफ और मेडिकल स्टाफ मौजूद था।

‘महिलाओं की सुरक्षा पहला कर्तव्य’

इस मौके पर डॉक्टरों द्वारा रखी गई मांगों पर बोलते हुए विधायक अजीतपाल सिंह कोहली ने आश्वासन दिया कि हम भी किसी के बेटे और भाई हैं। इसलिए महिलाओं की सुरक्षा पहला कर्तव्य है, जिसे हम बखूबी निभा रहे हैं और निभाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो हुआ वह गलत है, लेकिन हम भविष्य में ऐसा होने से रोकने की कोशिश करेंगे, जो हर संभव तरीके से किया जाएगा. विधायक ने कहा कि किसी भी डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स ने अपनी मांगें दोहराईं

इस दौरान प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने अपनी मांगें दोहराईं कि राजिंदरा अस्पताल और मेडिकल कॉलेज को पूरी तरह से सीसीटीवी से लैस किया जाए, पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, महिला सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएं, चारों तरफ रोशनी की व्यवस्था की जाए, पीसीआर गश्त तेज की जाए, रात में सभी गेट बंद कर दिए जाएं और सुरक्षा गार्ड, क्यूआरटी तैनात कर एक गेट खुला रखा जाए। क्विक रिएक्शन टीम का गठन किया जाए ताकि कोई भी अप्रिय घटना होने पर तुरंत इस टीम की मदद ली जा सके। इस टीम के चार सदस्यों को दिन-रात तैनात किया जाए, अस्पताल के अंदर वीडियोग्राफी पर रोक लगाई जाए, पीजीआई अस्पताल में मरीजों से मिलने आने वाले वारिसों का एक कार्ड बनाया जाए ताकि एक से अधिक वारिस वार्ड में प्रवेश न कर सकें।

‘हम डॉक्टर्स की मांगों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध’

डॉक्टरों की इन मांगों पर विधायक अजीतपाल सिंह कोहली ने वादा जताते हुए कहा कि मेडिकल टीम के मुताबिक काम किया जाएगा. इन मांगों पर काम शुरू कर दिया गया है और 10 से 15 दिनों के भीतर नतीजे दिखने लगेंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पहले ही आदेश दे चुके हैं कि शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं हमारा मुख्य एजेंडा हैं. ऐसे में अगर अच्छा माहौल नहीं होगा तो डॉक्टर लोगों की सेवा कैसे कर पाएंगे. इसलिए हम डॉक्टरों की मांगों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ मैं अस्पताल में अच्छा माहौल बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध हूं. इस दौरान विधायक अजीतपाल सिंह कोहली ने भी डॉक्टरों से सहयोग मांगा ताकि उन्हें होने वाले कार्यों की जानकारी दी जा सके और सरकार के साथ समन्वय बनाकर उन्हें समय पर निपटाया जा सके।

रिपोर्ट : विपन मेहरा, संवाददाता, पटियाला, पंजाब

यह भी पढ़ें : पंजाब को हर क्षेत्र में अग्रणी देखना चाहता हूं: CM मान 

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *