Covishield और Covaxin की ‘मिक्सड डोज’ सुरक्षित और असरदार- ICMR
नई दिल्ली: कोविड वैक्सीन को लेकर आए दिन कोई न कोई रिसर्च सामने आते रहते हैं। लेकिन हालिया स्टडी कोरोना की लड़ाई में असरदार साबित हुई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी कि (आईसीएमआर) के मुताबिक कोविड-19 के दो टीकों, कोवैक्सीन और कोविशील्ड के मिश्रण ने काफी अच्छे परिणाम दिखाए हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक़ एक स्टडी में सामने आया है, “एडनोवायरस वेक्टर प्लैटफ़ॉर्म पर आधारित टीके और निष्क्रिय वायरस से बने टीके साथ में देना न सिर्फ सुरक्षित है बल्कि प्रतिरक्षा के हिसाब से काफी बेहतर भी।”
ये कोविड वैक्सीनेशन के लिहाज से अच्छी ख़बर है, क्योंकि दो अलग-अलग वैक्सीन के डोजेज़ से एक कोरोना के ख़िलाफ लड़ाई में कारगर साबित होगी। दूसरा इसकी उपलब्धता के लिए देशभर में मारामारी भी नहीं होगी।
साथ ही हरेक को, प्रत्येक वर्ग को वैक्सीन आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
भारत में अभी तक 50 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज़ दी जा चुकी है।