Delhi : राष्ट्रपति ने फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के अवार्ड से किया सम्मानित
Mithun get awarded : भारतीय फिल्म जगत में देश के सबसे प्रतिष्ठित 70वां नेशनल अवार्ड समारोह आज यानि मंगलवार को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित हुआ. इस अवसर पर देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने फिल्मी हस्तियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर भारतीय फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर वहां मौजूद सभी लोगों ने मिथुन चक्रवर्ती का खड़े होकर तालियां बजाते हुए अभिनंदन किया.
कभी हिम्मत न हारने और हमेशा सपने देखने की सलाह
दिल्ली में आयोजित एक समारोह में दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भारतीय फिल्म उद्योग में अपने सफर के बारे में बताया और युवाओं को “कभी हिम्मत न हारने और हमेशा सपने देखने” की सलाह दी।
‘मेरे रंग की वजह से मुझे काफी ताने सुनने को मिले’
उन्होंने अब जीवन के बारे में बता करते हुए कहा कि नेशनल अवार्ड मिलने के बाद में खुद को अल पचीनो समझने लगा था. फिर मुझे एक लात पड़ी और अक्ल आई. मेरे रंग की वजह से मुझे काफी ताने सुनने को मिले. कहा जाता था कि ये काला रंग बॉलीबुड में नहीं चलेगा. इसके बाद मैंने सोचा कि पैरों से डांस करुंगा. इसके बाद में खूब थिरका. उस दिन के बाद से मैं बन गया सेक्सी, डस्की, बंगाली बाबू.
संगीतकार प्रीतम औऱ एआर रहमान को भी किया गया सम्मानित
इस अवसर पर संगीतकार प्रीतम को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र-पार्ट 1’ के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संगीतकार एआर रहमान को फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन: पार्ट I’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन (बैकग्राउंड स्कोर)’ का पुरस्कार दिया गया। बता दें कि एआर रहमान का ये सातवां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है।
यह भी पढ़ें : Punjab : विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने डेराबस्सी की विभिन्न मंडियों का दौरा कर खरीद कार्यों का लिया जायजा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप