बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

PM मोदी ने IMD के 150 वें स्थापना दिवस पर लॉन्च किया मौसम मिशन, कहा – आधुनिक साइंस और टेक्नोलॉजी की पहचान’

Mission Mausam : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के 150 वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने मौसम मिशन लॉन्च किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने समारोह को संबोधित किया। उन्होंने मंगलवार को कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव को कम से कम करने के लिए हमें मौसम विज्ञान की कार्यकुशलता को अधिकतम करने की आवश्यकता होती है।

पीएम मोदी ने कहा कि  मौसम विज्ञान किसी भी देश की आपदा प्रबंधन क्षमता का सबसे जरूरी सामर्थ्य होता है। प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव को कम से कम करने के लिए हमें मौसम विज्ञान की कार्यकुशलता को अधिकतम करने की आवश्यकता होती है। भारत ने लगातार इसकी अहमियत को समझा है। आज हम उन आपदाओं की दिशा को मोड़ने में कामयाब हो रहे हैं जिन्हें पहले नियति कहकर छोड़ दिया जाता था।

‘भविष्य की तैयारी’

पीएम मोदी ने कहा कि IMD ने न केवल करोड़ों भारतीयों की सेवा की है, बल्कि भारत की वैज्ञानिक यात्रा का भी प्रतीक बना है। भारत एक क्लाइमेट स्मार्ट राष्ट्र बने, इसके लिए हमने मिशन मौसम भी लॉन्च किया है। मिशन मौसम टिकाऊ भविष्य (sustainable future) और भविष्य की तैयारी (future readiness) को लेकर भारत की प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है।

मकर संक्रांति पर देशवासियों को दी बधाई

पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज सूर्य धनु से मकर राशि में प्रवेश करते हैं। सूर्य धीरे-धीरे उत्तर की ओर स्थानांतरित होता है। हमारे यहां भारतीय परंपरा में इसे उत्तरायण कहा जाता है। खेती-बाड़ी के लिए तैयारियां शुरू हो जाती हैं, इसलिए ये दिन भारतीय परंपरा में इतना अहम माना गया है। उत्तर से दक्षिण, पूर्व से पश्चिम भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक रंगों में इसे मनाया जाता है। मैं इस अवसर पर सभी देशवासियों को, मकर संक्रांति के साथ जुड़े अनेक विद् पर्वों की भी बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

यह भी पढ़ें : भारतीय सेना ने किया एंटी-टैंक फायर-एंड-फॉरगेट गाइडेड मिसाइल नाग MK-2 का सफल परीक्षण

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button