सैन्य हेलिकॉप्टर MI-17V5 दुर्घटनाग्रस्त; CDS जनरल बिपिन रावत के परिवार समेत 9 लोग थे सवार

नई दिल्ली: ऊटी में वायुसेना का हेलिकॉप्टर MI-17V5 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 4 लोगों के मौत की ख़बर आ रही है। इस दुर्घटना में चीफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत और उनके परिवार समेत 9 लोग सवार थे।
सवार लोगों में CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा, हवलदार सतपाल शामिल थे।
जानकारी के अनुसार विपिन रावत अपने परिवार के साथ सलूर जा रहे थे। हादसे के बाद सीडीएस रावत को अस्पताल ले जाया गया।
इस घटना के बाद दिल्ली में आपात बैठक बुलाई गई। इस बैठक में NSA अजीत डोभाल भी शामिल रहेंगे।
इस घटना के बाद राज्य और केंद्र सरकार फौरन हरकत में आ गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह घटना स्थल पर जाएंगे और इस घटना पर बयान देंगे। आपात बैठक के दौरान भी रक्षा मंत्री ज्यादा देर नहीं रुके। वहीं तामिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन ने स्वास्थ्य सचिव से बात कर हाई लेवल ईलाज के आदेश दिए हैं।