UP, उत्तराखंड और ओडिशा सहित कई राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का जारी किया अलर्ट

देश में मानसून इस समय अपने आखिरी दौर में चल रहा है। लेकिन इस आखिरी दौर की बारिश ने जगह-जगह अपने साथ तबाही के मंजर भी साथ ला रही है। बता दें देश के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण ऐसा लग रहा हो जैसे अभी देश में मानसून की एंट्री होने वाली है। बता दें भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने ट्वीट कर बताया है कि उत्तर-पश्चिम भारत में एंटी-साइक्लोनिक प्रवाह के कारण, अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। बता दें पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी ऐसा मौसम बना रहेगा।
अन्य राज्यों में भी अलर्ट जारी
हालांकि अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। अगर बात करें बंगाल की खाड़ी से सटे राज्यों कि तो ओडिशा में भी 18 से 21 तारीख के दौरान काफी व्यापक बारिश के साथ-साथ कई इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है।
बता दें मौसम विभाग ने झारखंड में भी 20 तारीख को बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं अगले 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना बताया है। इसके अलावा 18 से 21 तारीख के दौरान असम और मेघालय में और गरज के साथ भारी बारिश हो सकती हैं।