Meerut:10 साल की बच्ची से हैवानियत, इलाके में दहशत

rape
मेरठ के रोहटा में 10 साल की एक बच्ची के साथ आरोपी ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। एक सितंबर को हुई इस घटना के बाद से इलाके में दहशत है। आरोपी अभी पुलिस की पहुंच से दूर है। उसकी तलाश में जगह जगह दबिश दी जा रही है।
सुबह घर से शौच के लिए गई थी
एक सितंबर की सुबह छह बजे बच्ची अपने घर से खेतों की ओर शौच के लिए गई। जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों को उसकी चिंता हुई और परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी देर खेतों में ढूंढने के बाद बच्ची के भाई को गन्ने के एक खेत से सुबकने की आवाज आई। भाई जब वहां पहुंचा तो भौंचक्का रह गया। बच्ची के हाथ पैर बंधे थे। उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। शरीर पर जख्म थे। वह पास पड़े एक कपड़े से ढ़ककर उसको बंधन मुक्त कर गोद में उठाकर घर ले आया।
बच्ची की हालत देख सहम गई मां
बच्ची के शरीर पर जख्मों और जगह-जगह बीड़ी से दागने के निशान देख उसकी मां सहम गई और वह रोने लगी। बच्ची को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने उसे जरूरी इलाज दिया। बच्ची के शरीर के निचले हिस्से से खून बह रहा था और वह बुरी तरह जख्मी था। थोड़ा होश में आने पर बच्ची ने पड़ोस के एक व्यक्ति द्वारा उसके साथ की गई दरिंदगी की बात बताई।
पुलिस से की शिकायत, आरोपी पहुंच से दूर
मामले की जानकारी परिवारीजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल और अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज ली। एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी के गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े:सनातन धर्म के नाश की बात कहने वाले रावण के खानदान से: धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री