3 भारतीय नागरिक, जो व्यवसाय के उद्देश्य से ईरान गए थे, वे लापता हैं : MEA

MEA : विदेश मंंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। विदेश मंत्रालय ने ईरान में 3 भारतीय नागरिक के लापता होने, पीएम मोदी और ट्रंप की बातचीत, तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर बात की। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि हमने इस मामले को दिल्ली में ईरानी दूतावास और तेहरान में ईरानी विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 3 भारतीय नागरिक जो व्यवसाय के उद्देश्य से ईरान गए थे, वे लापता हैं। हम उनके परिवारों के संपर्क में हैं। हमने इस मामले को दिल्ली में ईरानी दूतावास और तेहरान में ईरानी विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया है। विदेश मंत्रालय और तेहरान में भारतीय दूतावास ईरानी अधिकारियों के संपर्क में हैं और लापता नागरिकों का पता लगाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनकी सहायता का अनुरोध किया है।
‘वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और…’
विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ दिन पहले टेलीफोन पर बातचीत की थी। हाल ही में दोनों पक्ष भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए प्रधानमंत्री की अमेरिका की शीघ्र यात्रा पर काम कर रहे हैं और इस यात्रा की विशिष्ट तिथियों पर अभी भी काम चल रहा है और उचित समय पर इसकी घोषणा की जाएगी।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 21 जनवरी 2025 को आरोपियों की याचिका खारिज कर दी। हम अब मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपियों को शीघ्र भारत प्रत्यर्पित करने के लिए प्रक्रियागत मुद्दों पर अमेरिकी पक्ष के साथ काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा, शरीफुल ही निकला सैफ का हमलावर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप