मायवती ने कहा… ‘भाजपा व कांग्रेस, सांप्रदायिक, आरक्षण व संविधान विरोधी, चुनाव में इन्हें हराएंगे’

Mayawati Tweet
Share

Mayawati Tweet : बसपा प्रमुख मायवती के नेतृत्व में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बसपा और इनेलो (इंडियन नेशनल लोकदल) के बीच गठबंधन हुआ. अब बसपा प्रमुख मायवती ने इस गठबंधन के बाद अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट से एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं. इन ट्वीट्स में मायवती ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने इन दोनों ही पार्टी को संविधान विरोधी करार दिया और सांप्रदायिक पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि अब हरियाणा के लोग मानवतावादी सपना साकार करना चाहते हैं.

बसपा सुप्रीमो मायवाती ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट किया कि एसपी-इनेलो गठबंधन को लोग तीसरे मोर्चे के रूप में स्वीकार कर रहे हैं क्योंकि भाजपा व कांग्रेस का जातिवादी, साम्प्रदायिक, आरक्षण व संविधान-विरोधी चाल-चरित्र-चेहरे को लोगों ने देख लिया है तथा अब वे चौधरी देवीलाल व मान्यवर श्री कांशीराम जी का मानवतावादी सपना साकार करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, स्पष्ट है कि भाजपा व कांग्रेस तथा इन दोनों जातिवादी पार्टियों के नेतृत्व वाले इण्डी व एनडीए गठबंधनों से दूर रहकर बीएसपी एवं इनेलो ने हरियाणा में सर्वसमाज के सामाजिक समरसता व इनके बीच आपसी गठबंधन को महत्व दिया है ताकि हरियाणा आगे बेहतर तरीके से फल-फूल सके।

ट्वीट किया कि बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) द्वारा हरियाणा की प्रमुख पार्टी इण्डियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के साथ गठबंधन का उद्देश्य भाजपा/एनडीए तथा कांग्रेस व इनके इण्डी गठबंधन को आगामी विधानसभा चुनाव में हराकर राज्य के इनसे दुखी लोगों व किसानों आदि को इन जनविरोधी पार्टियों से बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें : CM केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत : हरपाल सिंह चीमा ने कहा… ‘सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *