UP: बसपा सुप्रीमो का ‘जाति कार्ड’, मुस्लिमों को लेकर कही ये बात…

Mayawati in Mirzapur
Mayawati in Mirzapur: उत्तरप्रदेश में हुई एक चुनावी सभा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने सवर्ण कार्ड खेला है. अपने भाषण में उन्होंने ब्राह्मणों को साधने की खासी कोशिश की. वहीं बीजेपी और कांग्रेस की नीतियों को एक समान बताया.
मायावती ने कहा कि यदि चुनाव निष्पक्ष हों और ईवीएम से छेड़छाड़ न हो तो बीजेपी बहुमत हासिल करने की स्थिति में नहीं है. उन्होंने बीजेपी और उनके सहयोगियों की नीतियों को पूंजीवादी, सांप्रदायिक और जातिवादी बताया. दरअसल बसपा सुप्रीमो मिर्जापुर में पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी मनीष तिवारी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से ब्राह्मणों को परेशान किय जा रहा है. इस दौरान मायावती ने कहा कि हिंदुत्व की आड़ में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऊंची जाति के गरीब लोगों की स्थिति ठीक नहीं है.
इस दौरान मायावती ने लोगों से अपील की कि वो कांग्रेस या बीजेपी के पक्ष में मतदान न करें. यदि बसपा सत्ता में आई तो सभी का कल्याण सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा कि सभी का उत्थान करना ही कांशीराम जी का सपना है. वहीं उन्होंने राशन नीति पर कहा कि यह जो राशन मिल रहा है यह बीजेपी या आरएसएस नहीं देते. यह आप लोगों के ही टैक्स से आता है.
इस दौरान मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों की नीतियां एक समान रही हैं. बसपा यदि केंद्र सत्ता में आती है तो वह सभी वर्गों के हित के लिए कार्य करेगी.
यह भी पढ़ें: Bihar: तेजस्वी ने कहा, अपनी होशियारी अपने पास रखें चिराग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप