Mauritius : 108 फीट ऊँची शिव मूर्ति, किसने कराया था मंदिर का निर्माण ?

Mauritius

Mauritius

Share

Mauritius : भारत में हिंदू मंदिर की जितनी मान्यता है ठीक उतनी ही भक्ती विदेशों में भी है। यदि हम विदेशों में स्थित हिंदू मंदिरों की बात करें तो यह कहना गलत नहीं होगा कि उन मंदिरों में हिंदू परंपरा को बहुत ही सुंदर तरह से दर्शाया और निभाया गया है और यही इन मंदिरों की खासियत भी है। यहां की पूजा – पाठ और भक्तों की आस्था देख आप यह मानने पर मजबूर हो जाएंगे की यह मंदिर किसी विदेशी देश में नहीं बलकि भारत में ही हैं। दरअसल यह सभी हिंदू मंदिर भारत में बने मंदिरों से प्रेरना लेकर बनाए गए है। इसी तरह मॉरीशस में भी एक शिव मंदिर है, जो कि हिंदू संस्कृति को ध्यान में रख कर बनाया गया है।

मॉरीशस का सागर शिव मंदिर

मॉरीशस के पोस्टे डे फ्लैक के गोयावे डी चाइन द्वीप पर स्थित सागर शिव मंदिर जो कि हिंदू रीती – रिवाज के साथ बना है। यह सागर शिव मंदिर मॉरीशस के पूर्वी भाग में बना हुआ है। विकाश गुनोवा ने 2007 में मंदिर का निर्माण करवाया था, जिन्होंने इस मंदिर के विकास के लिए लाखों पाउंड का दान दिया था। सागर शिव मंदिर में शिव की 108 फीट ऊँची कांस्य रंग की मूर्ति स्थापित की गई है। मॉरीशस में बसे हिंदुओं के लिए यह एक बड़ा पूजा स्थल है। यहाँ पर्यटक भी बड़ी संख्या में आते हैं। द्वीप पर देखने के लिए यह शीर्ष 3 हिंदू मंदिरों में से एक है। जो कि लैगून और मैंग्रोव से घिरा हुआ है, यह इस जगह को एक रहस्यमय पहलू देता हैं।

यह भी पढ़ें : http://Jyotish Shastra : जानें आज का अपना राशिफल, कुछ बातों का रखें विशेष ध्यान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें