Meta Down: 1 घंटे में गंवाए अरबों रुपये,जानें मार्क जुकरबर्ग को कितना हुआ नुकसान?
Meta Down: मंगलवार को अचानक करीब रात 9 बजे के आसपास मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सर्विसेज ठप पड़ गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने शिकायतें करना शुरू कर दी। बता दें, कि लगभग दो घंटे तक ठप रहने के बाद रात 11 बजे के आसपास मेटा की सभी सर्विसेज ने वापस काम करना शुरू कर दिया।
फेसबुक, इंस्टाग्राम डाउन होने से जुकरबर्ग को हुआ लाखों का नुकसान
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दुनियाभर में कई यूजर्स ना केवल एक-दूसरे से डिस्कनेक्ट हो गए बल्कि बड़ा वित्तीय नुकसान भी हुआ। बताया जा रहा है कि मेटा के शेयर के दाम 1.5 प्रतिशत तक गिर गए। वहीं एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मार्क जुकरर्बग ने इस बड़े आउटेज के चलते भारी नुकसान झेला है।
लेकिन wedbush securities के मैनेजिंग डायरेक्टर Daniel Ives ने Dailymail.com को बताया कि मार्क जुकरर्बग ने मंगलवार को दुनियाभर में बाधित हुई सेवाओं के चलते तरीब 100 मिलियन डॉलर गंवा दिए। दुनियाभर में बाधित हुई सेवाओं के चलते तरीब 100 मिलियन डॉलर गंवा दिए।
जानें क्यों दुनियाभर में ठप हुईं मेटा सर्विस
एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के एख इनसाइडर ने बताया कि आउटेज के दौरान कंपनी के इंटरन सिस्टम डाउन थे और मेटा के सर्विस डैशबोर्ड से भी सर्विसेज में ‘बड़ी बाधा’ के संकेत मिले।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर