मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया

Share

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की पत्नी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया (Seema Sisodia) की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल (Apolo Hospital) में एडमिट कराया गया है। तो वहीं डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ की जांच कर रही है। अभी उनकी स्थिति को लेकर डिटेल जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि उनकी (Manish Sisodia Wife Seema Sisodia) तबीयत बहुत खराब है।

आपको बता दें कि 26 फरवरी 2023 को केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दिल्ली आ​बकारी नीति मामले में गिरफ्तारी से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि मुझे झूठे मामलों में जेल जाने से डर नहीं है। घर में मेरी पत्नी अकेली है। वह लंबे अरसे से बीमार चल रही है। अभी मनीष सिसोदिया दिल्ली शराब नीति घोटाले (Delhi Excise Policy Case) को लेकर तिहाड़ जेल में बंद है। उन्हें सीबीआई और ईडी दोनों की पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में ले लिया गया था जिसके बाद कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी गई थी। दरअसल, सीबीआई का कहना है कि मनीष सिसोदिया शराब नीति घोटाले में शामिल है।

मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया की तबीयत मंगलवार को बिगड़ने के बाद उन्हें उसी समय अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनीष सिसोदिया की पत्नी लंबे अरसे से Multiple Sclerosis नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी का गंभीर पहलू यह है कि इसमें दिमाग का शरीर से कंट्रोल घटता चला जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *