
अमेरिका के न्यूयॉर्क में दहेज उत्पीड़न का शिकार हुई बिजनौर की मंदीप कौर ने सुसाइड कर लिया। 30 वर्षीय महिला मनदीप कौर ने 3 अगस्त को आत्महत्या कर ली है। Mandeep Kaur Sucide सुसाइड से पहले मनदीप ने एक वीडियो बनाकर अपने दर्द की दास्तान बयां किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मनदीप कौर के परिजनों ने उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
मरने से पहले वीडियो में मनदीप ने बताया आज मैं मरने का फैसला ले रही हूं। मैं अपने पति से बहुत दुखी हूं। मैं अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया। कई सालों से मैं इसकी प्रताड़ना और पिटाई बर्दाश्त कर रही हूं कि शायद यह सुधर जाए। मैं अपने बच्चे को छोड़ कर जा रही हूं।”
इसके बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि, पिता की तहरीर पर नजीबाबाद कोतवाली में आरोपी पति के खिलाफ धारा 306 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
नदीप कौर की शादी साल 2015 में पड़ोस के ही गांव बढ़िया निवासी मुख्तियार सिंह के बेटे सिंह उर्फ रणजोधवीर के साथ हुई थी। मनदीप कौर के मायके वालों का आरोप है कि शादी के कुछ महीनों बाद ही रणजोध पत्नी मनदीप के साथ मारपीट करने लगा। उसके उत्पीड़न का यह रवैया बढ़ता गया।
जसपाल सिंह बताते हैं, “इन सबके बीच रणजोधवीर के अमेरिका जाने की बात फाइनल हो गई। उसे वहां टैक्सी चलाने का काम मिला था। पति-पत्नी दोनों ही 2018 में अमेरिका चले गए। मनदीप टूरिस्ट वीजा पर गई हुई थी। वहां रणजोधवीर ने टैक्सी का काम छोड़ कर लोन पर ट्रक ले लिया था।
इस बीच वहां 2019 में फिर दोनों को एक बेटी हुई। इसके बाद मनदीप के लिए स्थितियां बिगड़ती चली गई। रणजोधवीर उसे मारता और कहता अपने बाप से 50 लाख रुपए लेकर आ।