Mamata Banerjee: खून दे देंगे लेकिन बंगाल में NRC लागू नहीं होने देंगे: ममता बनर्जी

Mamata Banerjee slams bjp over nrc
Share

Mamata Banerjee: प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अपने बयानों और केंद्र सरकार पर की गई टिप्पणियों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। अब एक बार फिर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को खुलेआम चुनौती दी है। ममता ने ये चुनौती NRC को लेकर दी है। उन्होंने आखिर क्या कहा, आइए जानते हैं।

Mamata Banerjee : ‘NRC लागू नहीं होने देंगे’

बंगाल सीएम ममता ने भाजपा को खुलेआम चुनौती देते हुए कहा कि, ‘हम बंगाल में NRC लागू नहीं होने देंगे। हम अपना खून देने के लिए तैयार हैं लेकिन हम बंगाल के किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं जाने देंगे।‘ ममता ने बीजेपी पर आरोप लगाया की भाजपा NRC के जरिए लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार, लाभार्थियों का अधिकार छीन रही है। उन्होंने कहा कि, ‘मैं भाजपा से पूछती हूं कि वे यह गंदा खेल क्यों खेल रहे हैं?’

‘किसी गरीब के साथ गलत नहीं होने देंगे’

ममता बनर्जी ने जनता को भरोसा देते हुए कहा कि “जिन लोगों का नाम काटा जा रहा है उन्हें हम एक अलग कार्ड देंगे। किसी गरीब के साथ हम गलत नहीं होने देंगे। हमने एक पोर्टल तैयार किया है, जिसका नाम ‘आधार ग्रीवेंस पोर्टल ऑफ वेस्ट बंगाल गवर्नमेंट’ है। जिनका आधार कार्ड निष्क्रिय किया गया है वे हमें जल्द से जल्द बताएं जिससे उन्हें उनके गणतांत्रिक, सामाजिक, आर्थिक अधिकार मिलते रहें।” 

ये भी पढ़ें- अमेठी पहुंची राहुल की ‘Bharat Jodo Nyay Yatra’, भाजपा पर लगाए UPA की योजनाएं बंद करने के आरोप

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *